लखनऊ।
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें सीएम योगी को गोरखपुर शहर से टिकट दिया गया है। पार्टी के इस ऐलान के बाद सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद किया है।
सीएम योगी ने कहा, ‘गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से मुझे मैदान में उतारने के लिए मैं पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय संसदीय समिति का शुक्रगुजार हूं। बीजेपी ‘सबका साथ सबका विकास’ के मॉडल पर काम करती है। बीजेपी यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।’ बता दें कि योगी आदित्यनाथ को पहले अयोध्या या मथुरा से चुनाव मैदान में उतारने की चर्चा थी, लेकिन बीजेपी ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्हें गोरखपुर शहर से टिकट दिया है। गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है।