नई टिहरी
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह एवं अन्य हुलांणाखाल, पट्टी हिन्दाव, तहसील घनसाली को आज रिटर्निंग ऑफिसर घनसाली द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
विभिन्न मीडिया समूहों एवं फ्लांइग स्क्वायड दल के माध्यम से शक्ति लाल शाह द्वारा दिनांक 21 जनवरी की सांय चमियाला बाजार में ढोल-नगाड़े के साथ रोड़ शो/पदयात्रा, रैली-जुलूस निकालने संबंधी फोटोग्राफ्स् का तुरन्त संज्ञान लेतेे हुए रिटर्निंग ऑफिसर घनशाली द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, कोविड-19 गाइड लाईन, धारा 144 व आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किये जाने के कारण संबंधित को नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे के भीतर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं।
वर्तमान में मा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बैठक, रैली जनसभा प्रतिबन्धित की गई है तथा जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में धारा 144 लागू की गई है, जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थान पर 05 से अधिक व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एकत्रित नहीं हो सकते हैं। जनपद में आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन में दिनांक 19 जनवरी को रिटर्निंग ऑफिसर नरेन्द्रनगर द्वारा पुष्पा रावत निवासी ग्राम कुर्न पट््टी भरपुर तहसील देवप्रयाग प्रत्याशी आम आदमी पाटी नरेन्द्रनगर को तथा 13 जनवरी, 2022 को श्री बीर सिंह रावत अध्यक्ष मंडी परिषद् नरेन्द्रनगर हाल निवासी तहसील गजा को नोटिस जारी किया गया। वहीं रिटर्निंग ऑफिसर धनोल्टी द्वारा भी दिनांक 20 जनवरी को आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन में जोत सिंह बिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी निवासी ग्राम धरवालगांव तहसील कण्डीसौड़ टिहरी गढ़वाल को नोटिस जारी किया गया।