नई दिल्ली
जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पिछले साल अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह वर्तमान में कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं. 65 वर्ष की आयु हो जाने पर प्रोफेसर डीपी सिंह के यूजीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सात दिसंबर से यह पद खाली था.
प्रोफेसर एम जगदीश कुमार मूल रूप से तेलंगाना के नलगोंडा जिले के मामीडाला के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी मद्रास (IIT Madras) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से MS और पीएचडी की. जेएनयू में कुलपति रहते हुए साल 2018 में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की शुरुआत की थी.