पसर गाँव : डीएम ने 3 शूटर बुलवाकर आदमखोर बाघ को मारने के दिए निर्देश, मृतक परिजन को एक लाख 20 हजार की सहायता

नई टिहरी।

Uttarakhand

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज तहसील गजा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पसर पहुंचकर बाघ के हमले से मृतक राजेंद्र के परजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दी तथा मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों की हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामवासियों की शिकायत एवं मांगो का तुरंत संज्ञान लेते हुए 3 शूटर बुलवाकर आदमखोर बाघ को मरने के निर्देश संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही बाघ के मारे जाने तक बच्चों के स्कूल आने जाने हेतु 2 से 3 वाहन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में बाघ पर निगरानी रखने हेतु ग्राम स्तर पर कुछ लोगो की टीम बनाकर ग्राम प्रहरी रखना सुनिश्चित करें। डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख 20 हजार रुपए दिए गए जबकि शेष मुआवजे की धनराशि शीघ्र ही मुहैया करा दी जाएगी। मौके पर तहसीलदार गजा रैनु सैनी, पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी, ग्राम प्रधान पसर नीलम रावत, पूर्व प्रधान जोत सिंह रावत एवम ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *