नई दिल्ली:
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के कुछ घंटों बाद राजधानी कीव में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन शुरू की है.
हेल्पलाइन के लिए नंबर जारी किए गए, जो इस प्रकार हैं…
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि यूक्रेन में वर्तमान हालात काफी अनिश्चितताओं से भरे हुए हैं. आप अभी जहां पर भी हों, वहां शांति और सुरक्षा के साथ रहें. फिर चाहे वह आपका घर हो, हॉस्टल हो या फिर कहीं और. एडवाइजरी जारी करते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने आगे कहा, जो भी कीव की यात्रा कर रहे हैं, उन्हें सुझाव दिया जाता है कि वे वापस अपने शहर को लौट जाएं. इसके अलावा अन्य जानकारियों के लिए आगे के सुझाव जल्द जारी किए जाएंगे.