नई दिल्ली
देश में कोरोना का कहर कम होने के बाद धीरे-धीरे ज्यादातर गतिविधियों को बहाल कर दिया गया है. कोरोना के रोजाना मामलों में आई गिरावट के बाद सरकार ने लगभग दो साल बाद नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International Flights) सेवाओं को एक बार फिर बहाल करने का फैसला किया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार, आगामी 27 मार्च 2022 से भारत के लिए और भारत से वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंंगी.
With increasing vaccination coverage across the globe and after consultation with all the important stakeholders, scheduled commercial international flights will be resumed to/from India from 27.03.2022.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) March 8, 2022