देहरादून।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज पद से इस्तीफा दे दिया. कैबिनेट की मीटिंग होने के बाद शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस्तीफा दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल गुरमीत सिंह को सौंपा. हालांकि राज्यपाल ने उनसे कहा है कि वह नई सरकार बनने तक काम करते रहें.
इस्तीफा देने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ. मैंने माननीय राज्यपाल को अपने समेत पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तब तक आप काम करेंगे.
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले पुष्कर सिंह धामी सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बैठक की इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने शासन के तमाम आला अधिकारियों से भी मुलाकात की मीडिया से बात करते हुए पुष्कर धामी ने कहा कि भाजपा आलाकमान और प्रधानमंत्री ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी थी उसको उन्होंने पूरी मेहनत और लगन के साथ पालन करने की कोशिश की. प्रदेश की जनता ने मिथक तोड़ते हुए भाजपा को प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का मौका दिया है इसके लिए वह सभी के आभारी हैं.