नई टिहरी।
नरेंद्र नगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर गुजराड़ा के निकट एक गाय गहरे हौज में गिर गई। मार्ग से गुजर रहे पूर्व काबीना मंत्री लाखीराम जोशी ने पुलिस की मदद से घंटों की जद्दोजहद के बाद गाय को बाहर निकाल जान बचाई। पशु अस्पताल के चिकित्सक घायल गाय का उपचार कर रहे हैं।
सोमवार शाम को पूर्व काबीना मंत्री लाखीराम जोशी ने नरेंद्र नगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग से टिहरी की ओर आ रहे थे। तभी उन्होंने सड़क किनारे एक हौज में गाय का सिर देखा। तो उन्होंने गाड़ी रोककर देखा कि एक गाय करीब 6 फुट गहरे हौज में गिरकर फंस गई है। उन्होंने गाय को बाहर निकालने के लिए नरेंद्र नगर पुलिस और स्थानीय लोगों को सूचित किया। जिस पर उन्होंने पुलिस और लोगों की मदद से हौज में गिरी गाय को बाहर निकाला। इसी दौरान वहाँ से गुजर रहे सीईओ ललित मोहन चमोला ने भी गाड़ी रोककर गाय निकालने में मदद की। पुलिस टीम में एसएसआई एसपी डिमरी, कांस्टेबल उम्मेद सिंह असवाल और तेजवीर सिंह ने सहयोग किया। इसके साथ ही पशु अस्पताल के चिकित्सक को बुलाकर घायल गाय का इलाज कराया।
गाय की स्थिति देखकर लग रहा है कि वह एक-दो दिन से फंसी होगी। भूख से बेहाल और हौज के कीचड़ के पानी में फंसे होने के कारण गाय अभी खड़ी नहीं हो पा रही है। नरेन्द्रनगर से पशुचिकित्सक डा शर्मा और संजय जुयाल ने उपचार किया।
हिजाब पर माननीय न्यायालय का निर्णय सर्वोपरी। स्कूल यूनिफार्म की विजय और स्वीकार्य। हिजाब पर हल्ला करने वालो ने शान्ति भन्ग करने मे कोई कसर नही छोड़ी । न्याय की जय हो – केपी सकलानी अध्यक्ष व ना क स (यूके)