अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण कार्य का लिया जायजा

अयोध्या

योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राम की नगरी पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने समीक्षा बैठक के दौरान अयोध्‍या को बड़ी सौगात दी है. योगी ने अयोध्‍या नगर निगम के मठ, मंदिर और धार्मिक स्थलों से टैक्स लिए जाने पर रोक लगा दी है. दरअसल अयोध्‍या के नगर निगम होने के बाद मंदिरों का टैक्स लाखों में आ रहा था.

Uttarakhand

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि पर चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. उसके बाद उन्होंने बड़े भक्तमाल की छावनी में साधु-संतों से मुलाकात की. बड़े भक्त माल से योगी आदित्यनाथ का काफिला मणिराम दास छावनी की ओर रवाना हुआ. मणिराम दास छावनी पहुंचकर सीएम योगी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.

पहले अयोध्या कोतवाल के दरबार में पहुंचे योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर अयोध्या पहुंचे थे। राम कथा पार्क के समीप स्थित अस्थाई हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे थे। जहां उन्होंने हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाई और दर्शन पूजन किया। हनुमानगढ़ी को अयोध्या का कोतवाल भी कहा जाता है।

जब भी सीएम अयोध्या आते हैं, रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन जरूर करते हैं। - Dainik Bhaskar
जब भी सीएम अयोध्या आते हैं, रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन जरूर करते हैं।

हनुमानगढ़ी दर्शन के बाद सीएम योगी का काफिला राम जन्म भूमि की ओर रवाना हो गए। वो राम जन्मभूमि में रामलला का दर्शन पूजन करने के साथ ही राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया। इसके बाद रामकोट की परिक्रमा को हरी झंडी दिखाई।

महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात करते सीएम योगी। - Dainik Bhaskar
महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात करते सीएम योगी।

रामनवमी मेला की भव्यता के लिए रणनीति बनी

इसके बाद सरयू तट स्थित रामकथा संग्रहालय में रामनवमी मेले को लेकर सीएम योगी बैठक की। इसी में उन्होंने अयोध्या के मंदिरों और धर्मशालाओं को टैक्स फ्री करने का फैसला दिया। अपने पिछले कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ लगभग 50 बार अयोध्या का दौरा किया था। सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक में रामनवमी मेला की भव्यता को लेकर रणनीति तैयार करवाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *