नई टिहरी।
स्वामी रामतीर्थ परिसर बाद़शाहीथौल में सत्र 2022-23 से स्नातक स्तर पर दाखिला लेने के लिए छात्रों को आन लाईन प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को 6 मई तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। वहीं, प्रवेश परीक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु परिसर में पाँच टीमों का गठन किया गया
परिसर निदेशक प्रो. ए.ए. बौड़ाई ने बताया कि सत्र 2022-23 में देश के सभी 44 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश अब मैरिट के आधार पर नही बल्कि काॅमन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगें। इसी क्रम में एच. एन. बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर में भी यूजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश काॅमन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा।
परिसर निदेशक की ओर से आज भारत सरकार एवं कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के दिशा निर्देशों के अनुपालन करते हुये प्रवेश परीक्षा के प्रचार प्रसार हेतु परिसर में एक बैठक की गयी। बैठक में विभिन्न माध्यमों से पहली बार आयोजित होने वाली स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के प्रचार प्रसार पर चर्चा की गयी। कहा गया कि अब देश के सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश मैरिट के आधार के स्थान पर प्रवेश परीक्षा के माध्यमों में होगा। क्योंकि 96-97 प्रतिशत अंको के साथ इण्टर परीक्षा पास करने वाले को देश के नामी विश्वविद्यालयों में प्रवेश नही मिलता था अब सभी छात्र/छात्राओं के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से समान अवसर प्रदान किये जा रहे है जिससे मेधावी एवं कम अंक प्राप्त छात्र भी सभी 44 केन्द्रीय वि.वि. के विश्वविद्यालयों एवं उससे सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में प्रवेश पा सकेगें।
प्रो0 बौडाई ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु परिसर में पाँच टीमों का गठन किया गया। जो विभिन्न इण्टर काॅलेजों में जाकर प्रवेश परीक्षा के विषय में छात्र/छात्राओं शिक्षकों, प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों को जानकारी देगें।
समिति के सदस्य प्रो. एमएमएस नेगी, डा. शंकर लाल, डा. यूएस नेगी जीआईसी गजा, डा. केसी पेटवाल, डा. राधावल्लभ कुनियाल, हंसराज सिंह बिष्ट जीजीआईसी घनसाली, डा. एनपी नैथानी, डा. एमके चतुर्वेदी जीआईसी लंबगाव, प्रो. एमके शर्मा, प्रो. सुबोध कुमार, प्रो. केके वर्मा जीआईसी थत्यूड़, प्रो. डीके शर्मा, डा. रविंद्र कुमार जीआईसी चिन्यालीसौड़ जाकर प्रवेश संबंधी जानकारी देंगे। इस बाबत अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने संबंधित इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों को कॉलेज में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में प्रो. डीके शर्मा, प्रो. सुबोध कुमार, प्रो. एसके शर्मा, प्रो. मनमोहन नेगी, प्रो. केके वर्मा, डा. केसी पेटवाल, डा.यूएस नेगी, डा. रविंद्र कुमार, डा. एसके चतुर्वेदी, डा. एमपी नैथानी, डा. शंकर लाल, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, डा. राधावल्लभ कुनियाल, आनंद मियां, रामेश्वर रतूड़ी, सुरेश कुमार मौजूद थे।