हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क
Multiple people are dead after a shooting at a medical building in Oklahoma. https://t.co/n5yVqdXgDB pic.twitter.com/8lBI8yQEGo
— USA TODAY (@USATODAY) June 2, 2022
अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर में बुधवार को गोलीबारी की एक घटना हुई है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। यहां शहर के तुलसा इलाके में एक अस्पताल परिसर की इमारत में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक संदिग्ध व्यक्ति अपनी पिस्तौल लेकर मेडिकल ऑफिस की बिल्डिंग में घुसा और अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। आशंका है कि हमले के बाद शख्स ने अपनी जान भी ले ली।
8 दिन में फायरिंग की दूसरी घटना
अमेरिका में फायरिंग की लगातार हो रही घटनाओं ने यहां सभी को झकझोर कर रख दिया है। 8 दिन पहले टेक्सास के उवाल्डे के एक स्कूल में 18 साल के एक लड़के ने फायरिंग कर दी थी। इस हादसे में 19 छात्रों समेत 23 लोगों की मौत हो गई। इसमें 2 शिक्षक भी शामिल थे।
NEW: Police say at least four people have died in the shooting at a medical office in Tulsa, Oklahoma. The shooter died from an apparent self-inflicted gunshot wound. https://t.co/gwGuOnoJig
— ABC News (@ABC) June 2, 2022