उपचुनाव में सीएम धामी 54 हजार से अधिक वोटों से जीते, भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

देहरादून

Uttarakhand

चंपावत की जनता ने आखिरकार मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी को जीत का ताज पहना दिया। सीएम धामी चंपावत उपचुनाव 54 हजार से अधिक वोट पाकर उपचुनाव जीत गए हैं। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले। पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई।

उपचुनाव का परिणाम आते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी जनता का आभार करने टनकपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी पहुंचे हैं। यहां भाजपा कार्यकर्ता रंग गुलाल उड़ाने के साथ ही सीएम के समर्थन में जोरशोर से नारेबाजी कर रहे हैं।

One thought on “उपचुनाव में सीएम धामी 54 हजार से अधिक वोटों से जीते, भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

  1. के पी सकलानी सदस्य भाजपा ( जै श्री राम) says:

    आदरर्णीय श्रीयुत श्री पुष्कर सिंह धामी जी के सामान्य चुनाव-2022 के उपचुनाव मे भारी भरकम मतो से जीतने पर उन्हे सहृदय बधाई एवम शुभकामनाए । श्री धामी जी उत्तराखंड सरकार के युवा मुख्य मन्त्री भी है और अब उनकी जीत से राज्य का और अधिक विकास होना निश्चित है। मै माननीय मुख्य मन्त्री श्री धामी शाहब से निवेदन करता हू कि राज्य के सभी सेवानिवृत्त कार्मिको/ वरिष्ठ नागरिको को उनकी चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान 01जनवरी -21 से पूर्व की प्रकिया के तहत शासनादेश संख्या 679 के अनुसार ही आज अपने विजय दिवस के दिन पर करवाये जाने की घोषणा- आदेश पारित करने की कृपा करे, ताकि उत्तराखंड राज्य के सभी सेवानिवृत्त पेंशनर्स को उनका हक मिल सके :- केपी सकलानी सदस्य भाजपा-कमल ( 03-06-22 विजयी दिवस ) जै श्री राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *