21 सितंबर से देहरादून में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 शुरू होने जा रही है। देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अलग-अलग देशों के लीजेंड्स को चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। ऐसे में क्रिकेट के शौकीन लोगों के लिए यह बेहद खास मौका है।
Last match that will be held in Indore is @India__Legends vs @NZealandLegends &later the teams will be headed to new location – #Dehradun
Watch the Live only on @Colors_Cineplex, @justvoot, #Jio, #Colorscineplexsuperhits & #Sports18khel #RoadSafetyWorldSeries #RSWS #Cricket pic.twitter.com/Lb9iWiJ9hg
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 19, 2022
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए अधिकतर टीमें आज देहरादून पहुंच जाएंगी। सोमवार दोपहर बाद टीमें चार्टेड प्लेन से देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचेंगी। यहां से पुलिस की कड़ी सुरक्षा में टीमों को होटल तक पहुंचाया जाएगा। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर को टीमों के बीच अभ्यास सत्र आयोजित होगा।