अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज रविवार को भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर श्रीनगर में नेशनल हाईवे पर जाम लगाया।
श्रीनगर
अंकिता हत्याकांड के विरोध में पूरे पहाड़ में लोगों में उबाल है।शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अंकिता की डेड बॉडी परिजनों को सौंपी गई। अंकिता भंडारी को आज रविवार को नम आंखों से विदाई दी जानी है। लेकिन उसके स्वजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट की मांग की है।
पहाड़ में लोगों ने जगह-जगह गुस्से का इजहार किया। साथ ही दोषियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं, सुबह श्रीनगर में भारी संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान अंकिता के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर आक्रोशित जनता मोर्चरी के आगे बदरीनाथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए। अधिक संख्या में लोग होने के कारण रास्ता जाम हो गया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चार मांगे रखीं। उन्होंने कहा कि अंकिता की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। आरोपितों को फांसी दी जाए। अंकिता के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। अंतिम संस्कार करवाने को लेकर पुलिस-प्रशासन की स्वजन व प्रदर्शनकारियों से बातचीत जारी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है