हिमशिखर ब्यूरो
घनसाली। भिलंगना ब्लॉक के घनसाली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में गैस गोदाम के सामने एक घर के दूसरी मंजिल में सुबह 3 बजे लगभग के कुत्ते और गुलदार की लड़ाई में कुत्ते की मौत हो गई है । कुत्ते से लड़ाई में गुलदार घायल हो गया है। घायल अवस्था में गुलदार मौके पर पड़ा रहा। कुत्ता घर के बरामदे में चैन पर बधा हुआ था। मकान मालिक की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी सुबह 4 बजे मौके पर पहुंचे। वन दरोगा रविंद्र नैथानी ने बताया कि घायल गुलदार को रेस्क्यू कर उपचार के लिए पशु चिकित्सालय घनसाली ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि घायल गुलदार बूढ़ा है। जिसकी उम्र 10 से 12 साल के लगभग की है। गुलदार की कमर कुत्ते की चेन पर फस गया था जिसे बूढ़ा गुलदार बेहोश हो गया। गुलदार पिछले 15-20 दिनों से गैस गोदाम के आसपास लोगों को दिखाई दे रहा था।