हिमशिखर ब्यूरो
रुद्रप्रयाग। सोमवार को पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि गौरीकुंड से आगे चीड़वासा के पास एक स्थानीय व्यक्ति पहाड़ के ऊपर से गिरे मलवे की चपेट में आ गया है ।जिसके रेस्क्यू हेतु टीम की आवश्यकता है।
सूचना पर एसआई धर्मेंद्र पंवार रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति वहाँ खच्चर चलाने का काम करता था । वही पर तिरपाल इत्यादि से वैकल्पिक व्यवस्था कर के वही रहा करता था। सुबह अचानक ऊपर से पत्थर गिरने पर वह पथरों की चपेट में आ गया ,जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा स्ट्रैचर के माध्यम से उक्त व्यक्ति के शव को गौरीकुंड पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक का विवरण
धनबीर पुत्र शान्तु लाल, उम्र- 24 वर्ष, निवासी- ग्राम कंडाल, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग।