टिहरी पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, 642 ग्राम चरस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना कैंपटी क्षेत्र में पुलिस की टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे 642 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर ने अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि की तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को तेज करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए थे। इसी क्रम में थानाध्यक्ष कैंपटी के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलवाया गया। थाना केंपटी पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों (रितेश गुप्ता पुत्र प्रकाश गुप्ता निवासी जवाहर पार्क निकट धोबी घाट थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल ऋषि विहार कॉलोनी थाना बसंत बिहार जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष, यूनुस पुत्र इद इद्दू निवासी ग्राम सलाराबाद थाना धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष और सूरज सिंह राणा पुत्र मैमर सिंह निवासी ग्राम पांव तल्ला पट्टी बडास तहसील व थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष) को (642 ग्राम) अवैध चरस के साथ चौकी नैनबाग के सामने के सामने बैरियर राष्ट्रीय राजमार्ग विकासनगर- यमुनोत्री हाईवे से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना केंपटी में एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। चरस की कीमत करीब ₹64,200 है। साथ ही स्विफ्ट डिजायर कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नंबर- UK-07TB-3653 बरामद की गई है।

पुलिस टीम

1 शांति प्रसाद चमोली थानाध्यक्ष केंपटी

2 बलवीर सिंह रावत चौकी प्रभारी नैनबाग थाना कैंपटी

3 का0 355 मेहराज आलम थाना कैंपटी

4 का0 134 सुभाष कुमार थाना कैंपटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *