बद्रीनाथ में आखिरी चाय की दुकान पर हो सकेगा यूपीआई से पेमेंट, आनंद महिंद्रा बोले- जय हो

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

देहरादून: देश की आखिरी चाय की दुकान दुकान समुद्रतल से करीब 10,500 फीट की ऊंचाई पर बसे एक गांव में है और खास बात ये है कि यहां डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है। यानी आप इतनी ऊंचाई पर बैठकर भी चाय की चुस्कियां ले सकते हैं और यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं। इसे देख देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘जय हो।’

बताते चलें कि एक यूजर ने माणा गांव में यूपीआई से भुगतान की सुविधा शुरू होने पर इस आखिरी चाय की दुकान को लेकर एक ट्वीट व वीडियो साझा किया था। साझा की गई तस्वीर में बोर्ड पर लिखा है  ‘भारत की आखिरी चाय की दुकान’ और यूपीआई बारकोड व दुकान के मालिक नजर आ रहे हैं।’ दस हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलना अपने आप में डिजिटल इंडिया की मिसाल है। तस्वीरों में चाय दुकान के बोर्ड पर लिखा दिख रहा है ‘मणिफद्रपुरी (माणा), ब्यास गुफा श्री बद्रीनाथ।

जैसे ही उक्त ट्वीट पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की नजर पड़ी तो वे खुद को खुशी प्रकट करने से रोक नहीं सके। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से उक्त ट्वीट को साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- जैसा कि कहते हैं, एक तस्वीर 1000 शब्दों के बराबर होती है, यह तस्वीर भारत के डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम के दायरे और पैमाने को दर्शाती है, जय हो!’

One thought on “बद्रीनाथ में आखिरी चाय की दुकान पर हो सकेगा यूपीआई से पेमेंट, आनंद महिंद्रा बोले- जय हो

  1. जय श्री बद्रीनाथ जी की जय हो 🙏 श्री बद्रीनाथ से लगभग तीन किलोमीटर आगे भारत और चीन सीमा पर स्थित माणा गाँव जिसे कि पहले भारत का आखरी गाँव कहा जाता था को अब माननीय प्रधानमन्त्री श्री दामोदर दास नरेंद्र मोदी जी ने अपनी विगत माणा यात्रा के दौरान इस माणा गाँव को भारत का प्रथम गाँव होने से सम्बोधित किया है, मे यूपीआइ गुगली पे के माध्यम से हो रहे सफल डिजिटल फोनपे भुगतान के लिए संचार क्रान्ति के जनक तथा माणा ग्रामवासियो को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाए ब्यक्त करता हू :- के पी सकलानी , सदस्य भाजपा-कमल, सामाजिक कार्यकर्ता एवम अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था उत्तराखंड (देहरादून)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *