- देेहरादून के पाइन व्यू स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया विज्ञान दिवस
हिमशिखर खबर ब्यूरो
देहरादून। बच्चों में शुरू से ही प्रतियोगिता का भाव जगाना एक अच्छी पहल है। पाइन व्यू स्कूल में सामान्य पढ़ाई के साथ-साथ, कक्षा 3 से ही बच्चों को सैनिक, मिलिट्री व नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए भी तैयार किया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। यह कहना है विंग कमांडर(सेनि) के एन पंत का।
पंत मंगलवार को देहरादून के बल्लूपुर स्थित पाइन व्यू स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नंदा पंत ने बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सराहा और कहा कि बच्चो को प्रेरित करने और जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगी।
पाइन व्यू स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा जंगल जंगल बात चली है.., जल ही जीवन है एवम जूनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुत मत काटो मुझे… नृत्य नाटिका ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रदर्शनी में पर्यावरण पर वर्षा के पानी का संचयन, ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस प्रभाव, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के मॉडल उल्लेखनीय थे।
प्रधानाचार्य विनोद बहुगुणा (अ०प्रा०, सेना शिक्षा कोर) ने मुख्य अतिथि व अभिभावकों को बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। स्कूल की शिक्षिकाओं अरुणा नंदा, शशि नैथानी, नेहा पुंडीर, सीमा, सुनैना और अनुपमा को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के सफलता पूर्वक आयोजन पर बधाई दी। जय जवान, जय किसान जय विज्ञान के जय घोष के साथ समारोह संपन्न हुआ।