हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: आखिरकार श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की स्थापना के एक दशक बाद मुख्यालय में बीसीए पाठ्यक्रम शुुरू हो गया है। पहले बैैैैच में 35 छात्र-छात्राओं ने व्यावसायिक पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस दौरान कुलपति ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पाठ्यक्रम में प्रवेशित 35 नवीन छात्र-छात्राओं द्वारा दीक्षारंभ कार्यक्रम में भाग लिया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा छात्रों को बताया गया कि यह पाठ्यक्रम अत्यंत ही उपयोगी है इससे भविष्य में स्वरोजगार उत्पन्न कर पलायन पर भी रोक लगेगी। पाठ्यक्रम के पठन-पाठन हेतु उच्च स्तरीय शिक्षक/प्राध्यापक उपलब्ध कराये जायेगें। कुलपति जोशी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस पाठ्यक्रम का जो प्रथम बैच है वह विश्वविद्यालय इतिहास मेें स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगा। यह भी आश्वासन दिया गया कि प्रथम बैच जो पास आउट होगा उसे 100 प्रतिशत विभिन्न संस्थानों में रोजगार दिलाये जाने हेतु विश्वविद्यालय कटिबद्ध होगा। इसके अतिरिक्त कुलपति द्वारा यह भी बताया गया कि आने वाले सत्रों में विश्वविद्यालय मुख्यालय में स्वरोजगार परक, स्थानीय आवश्यकता एवं पर्यावरण के मध्येनजर पाठ्यक्रमों का चयन कर उन्हें भी संचालित किये जाने पर विश्वविद्यालय प्रमुखता से विचार कर रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित विषय-विशेषज्ञ परिसर ऋषिकेश के व्यवसायिक पाठ्यक्रम समन्वयक प्रो0 वाई0के0शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि कुलपति के अथक प्रयासों एवं निर्देशन के कारण ही विश्वविद्यालय मुख्यालय में बी0सी0ए0 पाठ्यक्रम संचालित किया जाना सम्भव हो पाया है इसके लिए प्रो0 शर्मा द्वारा कुलपति को साधुवाद दिया गया। प्रो0 शर्मा द्वारा समस्त बी0सी0ए0 के विधार्थियों को स्किल कोर्स जैसे डिजिटल मार्केटिंग, मोबाइल एप्लिकेशन, ई0 कॉमर्स और कंप्यूटर स्किल्स प्रोग्राम से संबंधित पाठ्यक्रमो की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 गौरव वाष्र्णेय परिसर ऋषिकेश द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक कुलसचिव डी0एस0 रावत, हेमराज चौहान एवं विश्वविद्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।