भाग्योदय असरकारी सलाहकार सेवा के अध्यक्ष बने भाई कमलानंद

  • भारत सरकार के पूर्व सचिव हैं डॉक्टर टावरी उर्फ भाई कमलानन्द
  • भाग्योदय प्रमुख आचार्य राम महेश मिश्र ने दी जानकारी

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

लखनऊ, 21 फरवरी। भारत सरकार के पूर्व सचिव डॉ. कमल टावरी उर्फ भाई कमलानन्द को भाग्योदय असरकारी सलाहकार सेवा का अध्यक्ष बनाया गया है। उत्तर प्रदेश काडर में 1968 बैच के आईएएस अधिकारी रहे डॉक्टर टावरी को भाग्योदय फाउंडेशन के ट्रस्ट मण्डल ने उनका मनोनयन पत्र आज इंदिरानगर स्थित अकाई भवन में सौंपा।

यह जानकारी देते हुए भाग्योदय प्रमुख आचार्य राम महेश मिश्र ने बताया कि भारत भाग्योदय, वैश्विक अभ्युदय, प्रगति एवं मानवता को समर्पित आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठन “भाग्योदय फाउंडेशन” सेवा के नित नए आयाम गढ़ रहा है। इसी श्रृंखला में भाग्योदय असरकारी सलाहकार सेवा का गठन किया गया है। इसके प्रमुख भारत सरकार के पूर्व सचिव एवं चेन्नई स्थित पंचगव्य विद्यापीठम (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के कुलपति डॉक्टर कमल टावरी होंगे। उन्होंने बताया कि श्री टावरी के नेतृत्व में देश के विभिन्न सेवाओं के वरिष्ठ विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा, जो एक ओर जहां केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों को जरूरी रचनात्मक सुझाव देंगे, वहीं विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की योजनाओं पर अपने अनुभवों का लाभ देंगे तथा उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे।

आज की सभा में विंग कमांडर द्विवेदी, गन्ना विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह, भाग्योदय महासचिव विनय प्रकाश श्रीवास्तव, भाग्योदय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मुख्य संयोजक मूर्तिकला विशेषज्ञ प्रोफेसर कृष्ण चन्द्र बाजपेई, भाग्योदय स्वास्थ्य निदेशक डा. वंशराज मौर्य, युवा लोकसेवी वेद प्रकाश द्विवेदी, योगगुरु प्रशान्त शुक्ल, आईटी विशेषज्ञ अनुपम मौर्य, वरिष्ठ लोकसेवी आशा शर्मा, स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ देवेश श्रीवास्तव, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य अक्षय भाई, समाजसेवी राजेश प्रसाद मिश्र आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *