सुप्रभातम्,
आज आपका दिन मंगलमयी है, यही मंगलमयी है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रही है। आज चैत मास की 6 गते है।
आज का पंचांग
मंगलवार, मार्च 19, 2024
सूर्योदय: 06:26 ए एम
सूर्यास्त: 06:32 पी एम
तिथि: दशमी – 12:21 ए एम, मार्च 20 तक
नक्षत्र: पुनर्वसु – 08:10 पी एम तक
योग: शोभन – 04:37 पी एम तक
करण: तैतिल – 11:31 ए एम तक
द्वितीय करण: गर – 12:21 ए एम, मार्च 20 तक
पक्ष: शुक्ल पक्ष
वार: मंगलवार
अमान्त महीना: फाल्गुन
पूर्णिमान्त महीना: फाल्गुन
चन्द्र राशि: मिथुन – 01:37 पी एम तक
सूर्य राशि: मीन
शक सम्वत: 1945 शोभकृत्
विक्रम सम्वत: 2080 नल
आज का विचार
तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है, पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है। जो गिरने से डरते है, वह कभी उड़ान नहीं भर सकते
आज का भगवद् चिन्तन
मूल्यवान जीवन
जीवन में अपने व्यवहार को इस प्रकार बनाओ कि आपकी अनुपस्थिति दूसरों को आपकी रिक्तता का एहसास कराने वाली हो।जीवन जीने की दो शैलियाँ हैं, एक जीवन को उपयोगी बनाकर जिया जाए और दूसरा इसे उपभोगी बनाकर जिया जाए। कर्म तो करना लेकिन निज स्वार्थ को त्यागकर परहित की भावना से करना ही जीवन को उपयोगी बनाकर जीना है।
जीवन को उपभोगी बनाने का अर्थ है,उन पशुओं की तरह जीवन जीना केवल और केवल उदर पूर्ति ही जिनका एक मात्र लक्ष्य है।मैं और मेरा में जिया गया जीवन ही उपभोगी जीवन है और जो जीवन उपभोगी है, वही समाज की दृष्टि में अनुपयोगी भी है।हमारा जीवन दूसरों के काम भी आए इस बात का भी अवश्य चिंतन होना चाहिए। जो उपयोगी है, वही मूल्यवान भी है।
प्राणियों में सद्भावना हो,
विश्व का कल्याण हो।
गौ माता की जय हो।