श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने घोषित किये परीक्षा परिणाम

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने माह दिसम्बर में आयोजित विषम सेमेस्टर की एमएससी (आई0टी0),एम0एस0सी (कम्प्यूटर साईंस) एवं एम0एस0डब्ल्यू के परीक्षा परिणाम घोषित।

समय पर एक प्रवेश, परीक्षा एवं परिणाम की अवधारणा के तहत शीध्र ही सभी परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेगें- प्रो0एन0 के0 जोशी, कुलपति, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय।

नई टिहरी : श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने दिसम्बर माह में आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणामों को घोषित करने की शुरूआत कर दी है. प्रथम चरण में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के कई विषयों के परिणाम विश्वविद्यालय ने समर्थ पोर्टल पर अपलोड कर दिये है. इसमें एमएससी (आईटी),एमएससी (कम्प्यूटर साईस),एमएसडब्ल्यू एवं फाईन आर्टस विषयों का परिणाम घोषित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति ने समय पर परीक्षा तथा समय पर परिणाम घोषित करने की शुरूआत करने के लिये विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कार्मिकों की प्रशंसा करते हुये कहा कि मानव संसाधनों की न्यूनता के बावजूद भी विश्वविद्यालय के कार्मिक एवं अधिकारी लगातार छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये कार्य कर रहे है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र हितों के प्रति कृत संकल्प है तथा किसी भी छात्र को परेशानी न हो इसके लिये सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को समयबद्धता से कार्यो को पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया है. प्रो0 एन0के0जोशी ने बताया कि मूल्यांकन कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, तथा पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जा रहा है।विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर्स की परीक्षायें पूर्ण सुचिता के साथ सम्पन्न करायी गयी है, तथा सुचिता व पारदर्शिता बनाये रखने के लिये परीक्षाओं में उडनदस्तों के साथ ही केन्द्र पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गये थे, समय पर परीक्षायें बिना किसी विवाद के सम्पन्न कराई गयी। उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन हेतु मूल्यांकन केन्द्रो पर त्वरित गति से भेजा गया साथ हि मूल्यांकन में भी किसी प्रकार का विलम्ब नही हुआ है, उन्होने बताया कि कुलपति के निर्देशन में सभी पाठ्यक्रमों व विषयों के परिणाम शीध्र घोषित कर दिये जायेगें।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सी0एस0 नेगी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 हेमन्त बिष्ट, प्र0 निजी सचिव कुलपति वरूण डोभाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *