छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी को 11 हजार मीटर की लंबी चुनरी चढ़ाई। यह चुनरी विशेष तौर पर मां दंतेश्वरी को अर्पित करने डेनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री में बनाया गया है। डेनेक्स की 300 महिलाओं ने इस चुनरी को एक सप्ताह में तैयार किया है। डेनेक्स की महिलाओं के नाम अब विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। इससे पहले नर्मदा मैय्या को मंदसौर में 8 किलोमीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गई थी।
मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल चुनरी अर्पित करने मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। इस दौरान नगर में उत्सव सा माहौल रहा। 11 किमी लंबी इस चुनरी के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नागरिकों के गहरे उत्साह की जो झलक मिल रही थी। वो अपने आप में अद्भुत है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मावली माता और भैरव जी के दर्शन भी किये। इस दौरान मंदिर परिसर में पारंपरिक वाद्ययंत्रों की सुमधुर ध्वनि से पूरा वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया था।