नई दिल्ली।
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान रविवार को तड़के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई अड्डे पर यूक्रेन से आए लोगों का गुलाब देकर स्वागत किया. भारत ने शनिवार को यूक्रेन में रूसी सैन्य हमले के बीच फंसे अपने नागरिकों को निकालने का सिलसिला शुरु किया. पहली उड़ान, रात को बुखारेस्ट से 219 लोगों को लेकर मुंबई आई. दूसरी उड़ान दिल्ली पहुंची.
PM Sh @narendramodi Ji, along with all the government agencies are working round the clock to ensure every Indian is brought back home quick & safe. #OperationGanga https://t.co/O6HUS4Kbxi pic.twitter.com/k9QVvZVrGh
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 26, 2022