बीमार मां के लिए अक्षय कुमार की फैंस से अपील:एक्टर ने कहा- मेरे और परिवार के लिए ये बहुत मुश्किल वक्त, आपकी हर एक दुआ मददगार साबित होगी

Uttarakhand

नई दिल्ली

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की मां की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है। हाल ही में उनकी माँ को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अक्षय कुमार ने मंगलवार को ट्वीट कर अपने फैंस से मां के लिए दुआ करने की अपील की है।

अक्षय कुमार ने ट्विटर में कैप्शन में हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखते हुए कहा-

“शब्दों से ज्यादा मैं आप सभी के प्यार और दुआओं से टच्ड महसूस कर रहा हूं। आप सभी का शुक्रिया मेरी मां की हेल्थ के बारे मे पूछने के लिए। मेरे और परिवार के लिए यह मुश्किल घड़ी है। हर घंटा मुश्किल से निकल रहा है। आप सभी की हर एक दुआ मेरे लिए मायने रखती है। मदद के लिए शुक्रिया।”

        -अक्षय कुमार, बॉलीवुड एक्टर

इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय

Uttarakhand

बता दें कि, अक्षय कुमार पिछले दिनों अपनी फिल्म सिंडरेला की शूटिंग के चलते लंदन में थे। खबर मिलने के बाद अब वह मुंबई लौट आए है। अक्षय हाल ही में तिवारी की फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नजर आए थे। जल्द ही वह ‘पृथ्वीराज’, ‘सूर्यवंशी’, ‘बच्चन पांडे’, ‘अतरंगी रे’, ‘राम सेतु’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *