हिमशिखर खबर ब्यूरो
अक्षय तृतीया को काफी शुभ माना जाता है। इस बार अक्षय तृतीया 3 मई को है। यह पर्व शोभन, मातंग और लक्ष्मी योग में मनाया जाएगा। इस साल तृतीया तिथि मंगलवार को रहेगी। इस पर्व पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग होना विशेष शुभ रहेगा। इस दिन किया गया जप, तप, ज्ञान, स्नान, दान, होम आदि अक्षय रहते हैं। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। ज्योतिषियों ने इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा है।