अंकिता भंडारी हत्याकांड: धामी सरकार का एक्शन, आरोपी के रिजॉर्ट पर रातों रात चला बुलडोजर

रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी की तर्ज पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। सीएम के आदेश पर प्रशासन ने आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया हैै।


ऋषिकेश

अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्‍य आरोपी पुलकित आर्या के रिजॉर्ट पर रातों रात प्रशासन का बुलडोजर चला। इस मर्डर को लेकर शुक्रवार को लोगों का गुस्सा सड़क पर देखने को मिला था।

गंगा भोगपुर में स्थानीय लोगों के विरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनंत्रा रिजार्ट के ध्वस्तीकरण का आदेश दिए। जिस पर देर शाम को यमकेश्वर तहसील प्रशासन ने जेसीबी से रिजॉर्ट को तोड़ दिया। 

बताते चलें कि  शुक्रवार को आरोपियों को ले ज रही पुलिस वैन को महिलाओं ने घेर लिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी और कपड़े तक फाड़ दिए। इसके अलावा पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के एक रिजार्ट से पांच दिन पहले 19 वर्षीया अंकिता भंडारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। कल अंकिता का शव मिला। आरोपियों ने कथित रूप से हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *