कोरोना महासंकट : गूगल के बाद एपल ने भी कोरोना से निपटने में बढ़ाया मदद का हाथ

Uttarakhand

हिम शिखर ब्यूरो
देश में कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। संकट के इस दौर में दुनियाभर के प्रमुख उद्योग जगत से जुड़े लोग भारत की मदद के लिए आगे आए हैं। इसी कड़ी में एपल के सीईओ टिम कूक ने भारत को सहायता और राहत मुहैया कराने का ऐलान किया है। इससे पूर्व गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी भारत को मदद देने का संकल्प जाहिर किया।

एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए भारत के प्रयासों के लिए समर्थन का वादा किया। कुक ने ट्वीट कर कहा है, ‘‘भारत में कोविड-19 से जुड़े मामलों में भयानक वृद्धि के बीच हमारी संवेदनाएं चिकित्साकर्मियों, एपल परिवार और इस महामारी से इस चरण में मुकाबला कर रहे हर व्यक्ति के साथ है। एपल जमीन पर समर्थन और राहत प्रयासों के लिए दान कर रहा है।’’

Uttarakhand

Uttarakhand

गूगल ने किया था 135 करोड़ रुपए फंड देने का फैसला
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत में कोविड संकट को और गहराते हुए देखकर काफी दुखी हैं। गूगल और गूगलर्स 135 करोड़ की फंडिग गिवइंडिया और यूनिसेफ को मेडिकल सप्लाई के लिए, हाई रिस्क कम्युनिटी का सपोर्ट करने वाले संगठनों और महत्वपूर्ण इंफोर्मेशन देने में मदद करने वालों को ग्रांट के तौर पर दे रहे हैं।’’

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *