विधानसभा चुनाव 2022:अलर्ट मोड में जिला निर्वाचन प्रशासन, Covid-19 संक्रमण से बचने को बनाई रणनीति

नई टिहरी

Uttarakhand

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से सर्द होते मौसम में चुनावी पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। इसी के साथ सरकारी मशीनरी भी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन ने इससे निपटने के लिए कोविड गाइड लाइन का पालन करवाने की तैयारियां भी शुरू कर दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने एनआईसी टिहरी में प्रथम रेण्डामाइजेशन को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्मिक डाटा एन्ट्री, रेण्डामाइजेशन, कार्मिक ड्यूटी, प्रशिक्षण आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रथम रेण्डामाइजेशन 13 जनवरी, 2022 को कर 15 जनवरी को कार्मिकों  के तैनाती आदेश भेजना सुनिश्चित कर लें। साथ ही 17 जनवरी को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण तथा 19 से 24 जनवरी, 2022 को सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने निर्देशित किया कि 29 जनवरी, 2022 को द्वितीय रेण्डामाइजेशन कर 31 जनवरी को कार्मिक तैनाती आदेश भिजवाकर 02 फरवरी, 2022 से उनका प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें।

Uttarakhand

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ निर्वाचन के दृष्टिगत कार्मिकों के प्रशिक्षण को लेकर नगरपालिका परिषद् टिहरी एवं जिला पंचायत के हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण के चलते प्रवेश द्वार पर सेनिटाईजेशन, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं प्रशिक्षण से पूर्व ही करवाना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने जिला पंचायत हॉल के पीछे ऑपन एरिया को कवर्ड करने के भी निर्देश दिये। साथ ही उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिला पंचायत के समीप स्थित स्टेडियम से पोलिंग बूथों के लिए रवाना होने वाली टीमों हेतु लगने वाली टेबल का मेजरमेंट तैयार कर उपलब्ध करायें।

Uttarakhand

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी सदर टिहरी अपूर्वा सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरव रतूड़ी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *