जोशीमठ। औली में आयोजित होने वाली राष्टीय स्किग प्रतियोगिता को बर्फ न होने के चलते रद्द कर दिया गया है। मौसम की बेरूखी के कारण इस बार पहाड में कम बर्फबारी हुई है। यही कराण है कि औली में प्रस्तावित अल्पाइन स्कीग चैम्पियनशिप रद्द हो गई है। इस बार पहले ही जोशीमठ में दरार और भू-धंसाव के चलते इसके आयोजन पर संशय बना हुआ था, लेकिन इस बार मौसम ने भी साथ नहीं दिया। मौसम की बेरूखी के कारण इस बार काफी कम बर्फबारी देखने को मिली।
औली में आगामी 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होनी थी। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने पत्र भेज जारी कीया है। औली में 23 से 26 फरवरी तक नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप प्रस्तावित थी। इससे पहले प्रतियोगिता 2 फरवरी से 8 फरवरी को होनी थी, जिसमे फीस रेस के साथ ही नेशनल गेम प्रस्तावित थे लेकिन जोशीमठ आपदा के चलते फिस रेस को रद्द करने के बाद राष्टीय गेम्स की तिथि बढ़ाई गई थी। बता दें कि विंटर गेम्स में अल्पाइन स्कीइंग में सलालम और जायंट सलालम, स्नो बोर्ड की जूनियर, सीनियर प्रतियोगिता समेत अन्य आयु वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित होनी थी।