बद्रीनाथ
भगवान बद्रीनाथ के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। इसी के साथ ही उत्तराखंड में स्थित चारों धाम की यात्रा भी संपन्न हो जाएगी। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पूर्व बदरीनाथ धाम में सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है।
बद्रीनाथ धाम मंदिर को 20 कुंतल फूलों से सजाया गया है। कपाट बंद के साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच चुके हैं।
श्री बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल विभिन्न गेंदा गुलाब, कमल, आदि फूलो से सजाया गया है। चार धामों में पांच लाख रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे है जिनमें से श्री बदरीनाथ धाम 191106, श्री केदारनाथ 242712, श्री गंगोत्री 33166, श्री यमुनोत्री 33306 तीर्थयात्री पहुंचे है। चार धाम पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 500290 है।