नई दिल्ली
देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनसे पहले निर्वाचन आयोग ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले खर्चे की सीमा बढ़ा दी है। लिहाजा अब विधायकी के उम्मीदवार अपने राज्य के दर्जे के मुताबिक 28 लाख से 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। वहीं, लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी 70 लाख के बजाय अब 95 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए बड़े राज्यों में प्रत्याशी 95 लाख और छोटे राज्यों में 75 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। इससे पूर्व यह सीमा क्रमश: 70 लाख और 54 लाख रुपये थी। विधानसभा चुनाव के मामले में बड़े राज्यों में 28 लाख के बजाय 40 लाख खर्च की सीमा होगी, जबकि छोटे राज्यों में अधिकतम खर्च सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 28 लाख रुपये की गई है।