हिमशिखर ब्यूरो
नई टिहरी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में शराबबंदी की मुहिम में पत्रकार गोविंद बिष्ट का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अपनी बेटी तनुजा (तनु) की मेंहदी में मेहमानों को शराब नहीं परोसी। इस सराहनीय पहल के लिए ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति (राड्स) रानीचौरी की ओर से पत्रकार बिष्ट और परिजनो को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पर्वतीय क्षेत्र के हर गांव और शहर में शादी-विवाह और धार्मिक आयोजन में पिछले आठ-दस वर्षो में मेहमाननवाजी के लिए शराब परोसने की परंपरा तेजी से आगे बढ़ी है। कॉकटेल पार्टी के दुष्परिणाम को देखते हुए विभिन्न सामाजिक संगठन शराबंदी की मुहिम चला रहे है।
रानीचौरी के राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा शराबबंदी पर काम करते आ रहे है। जिन घरों में शादी-विवाह और मेहंदी में कॉकटेल पार्टी का आयोजन नहीं होता है बहुगुणा की ओर से ऐसे परिवारों को स्वयं के संसाधनों से बुरांश का जूस और बराती मेहमानों को दक्षिणा दी जाती है।
बुधवार को नई टिहरी में पत्रकार गोविंद बिष्ट की बेटी तनुजा की मेहंदी की रस्म निभाई गई। परिवार की ओर से कॉकटेल पार्टी का आयोजन नहीं किया गया। शादी के निमंत्रण कार्ड के माध्यमय से जन-जन को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। नशा करता है खराब मिलकर करो इसका बहिष्कार शराब नहीं संस्कार दें, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश निमंत्रण कार्ड के माध्यम से दिया गया।