रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुनकटिया में अचानक ऊपर पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण एक वाहन मलबे में दब गया है । इस हादसे में महाराष्ट्र की एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक सहित अन्य 10 यात्री घायल हो गए, जिसमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
बुधवार को केदारनाथ के दर्शन कर शाम को महाराष्ट्र, बिहार व नेपाल के 10 यात्री गौरीकुंड पहुंचे। यहां से वह मैक्स वाहन के जरिए सोनप्रयाग के लिए रवाना हुए। दो किमी आगे मुनकटिया में पहाड़ी से भरभराकर भारी बोल्डर व पत्थर वाहन के ऊपर जा गिरे, जिससे सभी यात्री वाहन में ही फंस गए। इस दौरान वाहन का आगे का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने वाहन में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया। हादसे में पुष्पा मोहन भोंसले (62) निवासी कास्टी, अहमद नगर महराष्ट्र की वाहन के अंदर दबने से मौत हो गई। शव को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को आयरन कटर से वाहन का एक हिस्सा काटना पड़ा।
घायलों के नाम-