हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है. इन सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है. इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है. बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024:
लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें
- स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज से रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
- सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्र हैं तो सीबीएसई 12वीं रिजल्ट लिंक पर (एक्टिव) होने पर क्लिक करें.
- अब छात्र अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज करें.
- ऐसा करने के लाथ ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
-
अब स्टूडेंट अपनी बोर्ड रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें.