- सेना में युवाओं की भर्ती के लिए सरकार लाई सुनहरा अवसर
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘अग्निवीर’ योजना की घोषणा की
- सेना में चार साल तक सेवा करने वाले युवा कहलाएंगे ‘अग्निवीर’
नई दिल्ली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ का ऐलान किया। उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख और सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में 4 साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा। उन्हें अग्निवीर सैनिक कहा जाएगा।
रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने रक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। रक्षा क्षेत्र में एफडीआई जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। सरकार का इरादा सेना को विश्वस्तरीय फौज बनाना है। इसके लिए सरकार अब ‘अग्निपथ’ योजना ला रही हैं। इस योजना में भारतीय नौजवानों को सेना में सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह योजना हमारे युवाओं को सेना में अवसर देने और फौज को पहले से ज्यादा आधुनिक बनाने का काम करेगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘अग्निपथ’ के जरिए सेना का प्रोफाइल युवा बनाया जाएगा। इस योजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ‘अग्निवीरों’ के लिए सेवा के बाद अच्छी पेंशन व अन्य सुविधाएं नियमित सेना कर्मियों की तरह रखी गई हैं। ‘अग्निपथ’ योजना चार साल की होगी। चार साल की सेवा पूरी करने वाले युवाओं को रिटायर के समय डिग्री एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा