चंबा: बच्चों में वायरल बुखार का प्रकोप

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चंबा। मौसम में हो रहे बदलाव का लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। दिन में तेज धूप से पारा चढ़ रहा है वहीं रात में अचानक ठंड हो जा रही है। ऐसे में चंंबा नगर क्षेत्र में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बच्चों के वायरल बुखार की चपेट में आने से परिजन खासे चिंतित दिखाई दे रहे हैं। नगर के सरकारी अस्पताल के साथ ही प्राइवेट क्लीनिक में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सक मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयों के साथ उचित खानपान की सलाह दे रहे हैं।

इस समय मौसम अचानक सर्द-गर्म हो रहा है। लिहाजा, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से नगर में पिछले कुछ दिनों से वायरल बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। यह बुखार बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। जिस कारण अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है। सरकारी व निजी क्लीनिक की ओपीडी में एकाएक मरीजों की भीड़ बढ रही हैं। मरीजों में सबसे ज्यादा छोटे बच्चों को वायरल बुखार अपनी चपेट में ले रहा है। महिला और बुजुर्ग भी ओपीडी में ईलाज के लिए पहुँच रहे हैं। मौसम में हो रहे बदलाव के प्रति चिकित्सक खास एहतियात बरतने की हिदायत दे रहे हैं। जानकारों की मानें तो फरवरी में इतना वायरल फीवर कम ही देखने में आता है। इसके पीछे मौसम में ज्यादा गर्मी को भी माना जा रहा है। नगर के एक प्राइवेट क्लीनिक ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से वायरल बुखार के रोजाना करीब 30 मरीज आ रहे हैं। इनमें छोटे बच्चे ज्यादा हैं।

सीएचसी प्रभारी डा पुखराज सिंह ने बताया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण वायरल बुखार के मरीज बढ रहेे हैं। मरीजों को सावधानी बरतने और समय पर दवाई लेने को कहा गया है। बताया कि आज शुक्रवार को करीब 15 मरीजों में वायरल बुखार के लक्षण पाए गए।

Uttarakhand

फरवरी में बदला मौसम का मिजाज

Uttarakhand

टिहरी में फरवरी के प्रथम सप्ताह से ही अचानक से मौसम में बदलाव आया है। दिन और रात के पारे में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। गत बुधवार को भी अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 2.2 दर्ज किया गया। जानकारों की मानें तो तापमान धीरे-धीरे न बढ़कर अचानक तेजी से बढ़ने की वजह से भी मई-जून की जगह फरवरी में ही वायरल तेजी से फैल रहा है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *