चंबा पुलिस और एसएसटी टीम ने पकड़ी 4.40 लाख की नकदी

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर चंबा सुरंग बाईपास तिराहे पर चेकिंग में चम्बा पुलिस और एसएसटी टीम ने एक व्यक्ति से करीब साढ़े चार लाख रुपये की नकदी बरामद की। फिलहाल बरामद नकदी को जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थानाध्यक्ष चम्बा के नेतृत्व में आज मंगलवार को चंबा पुलिस और SST टीम ने कृष्णा तिराहा चम्बा में चेकिंग के दौरान राकेश ममगाई पुत्र स्व अमर दत्त निवासी वीड थाना चम्बा जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 58 के कब्जे के बैग से कुल 4,40,000 रुपए नकद बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि इस नकदी के संबंध में राकेश ममगाई मौके पर कोई संतोषजनक जवाब न दे पाए और कोई प्रामाणिक साक्ष्य भी उपलब्ध नहीं करा पाए। जिस पर राकेश ममगाई को कारण बताकर कि बिना उचित दस्तावेज के लोकसभा चुनाव 2024 के दिशा निर्देश के विरुद्ध नकदी लाई जा रही है, जिसका आगामी चुनाव में दुष्प्रयोग होने की संभावना न हो, ऐसे में कारण बताकर मौके पर ही बरामद नकदी जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

Uttarakhand

बरामदगी धनराशि
1. नकदी 4,40,000 (चार लाख चालीस हजार रुपए)

Uttarakhand

पुलिस टीम
1. एल एस बुटोला SO चंबा
2. अ.उ.नि. राकेश राणा SST Team प्रभारी
3. अ.उ.नि. जय कुमार
4. का हरेंद्र
5. का विजयपाल

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *