देहरादून।
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में सीएम के चेहरे को लेकर नाम लगभग तय कर दिया है। हालांकि, कल 21 मार्च को होने वाली विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ जाएगा।
बताते चलें कि भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक सोमवार शाम को देहरादून के एक निजी होटल में में होगी। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजदूगी में उत्तराखंड में चुनाव जीते तमाम भाजपा विधायक सोमवार को अपने नेता का चुनाव करेंगे जो प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी आलाकमान की तरफ से पर्यवेक्षक बनाए गए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी आज रविवार को या फिर सोमवार को देहरादून पहुुंच सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को विधायक अपने नेता का चयन करेंगे और मंगलवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
वहीं इससे पहले सोमवार सुबह 10 बजे राजभवन में राज्यपाल लेज गुरमीत सिंह (सेनि) प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाएंगे। जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। उसके बाद सोमवार शाम 5:00 बजे विधानमंडल दल की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, 22 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के कई आला नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।