नई टिहरी।
जीएसटी तथा रॉयल्टी की दरें बढ़ाने पर ठेकेदार आग बबुला हो गए। इससे ठेकेदार व्यवसाय से जुड़े लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। नई टिहरी में बुधवार को भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने पीडब्लूडी के प्रातीय खंड कार्यालय बौराड़ी पहुंचकर ताला जड़ दिया।
ठेकेदारों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा जीएसटी और रॉयल्टी बढ़ाने जाने के कारण उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है। बाद में ठेकेदार संघ से जुड़े लोग नारेबाजी करते हुए अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंचे और वहां भी उन्होंने तालाबंदी कर दी। ठेकेदारों ने कहा कि जब तक सरकार ने जीएसटी और रॉयल्टी की बढ़ी दरों को वापस नहीं लिया वे कार्य बहिष्कार करते रहेगे।