खुशखबरी : भारत पहुंची रूसी वैक्सीन की पहली खेप, टीकाकरण अभियान को मिलेगी मदद

Uttarakhand
  • भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन की पहली खेप भारत पहुंच गई है। ये खेप हैदराबाद पहुंची है।

हिम शिखर ब्यूरो

नई दिल्ली

भारत में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच राहत भरी खबर है। सीबीआईसी बोर्ड के अनुसार भारत को रूस से स्पुतनिक वी की पहली खेप मिल गई है। सीबीआईसी ने एक ट्वीट में कहा कि हैदराबाद कस्टम ड्यूटी विभाग ने रूस से इंपोर्ट की गई कोविड वैक्सीन की खेप लाने की प्रक्रिया बेहद तेजी से पूरी की है।

वित्त मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीबीआईसी ने ट्वीट, ‘‘हैदराबाद सीमा शुल्क ने रूस से आयातित स्पुतनिक वी वैक्सीन को जल्द ही निकासी की सुविधा दी। इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट में कहा, ‘‘हैदराबाद सीमा शुल्क, समय पर समुचित कार्य, वक्त की मांग है ये।’’

पिछले महीने दी थी परमिशन
बता दें, सरकार ने पिछले महीने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए विदेशी टीकों के इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी थी और उनके आयात पर कस्टम ड्यूटी माफ कर दी थी। सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की परमिशन भी दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *