हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बुधवार को अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैंरसैंण (Gairsain) में हो रहे विधानसभा सत्र में राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश किया है।
विधायक किशोर उपाध्याय ने वित्त मन्त्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा भराड़ीसैंण में प्रस्तुत बजट को प्रदेश के सर्वांगीण विकास का समावेशी दस्तावेज बताते हुये कहा कि यह बजट यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भविष्य दृष्टि सशक्त उत्तराखंड की आधारशिला भावना निहित है। कहा कि बजट में आज की चुनौतियों Global Warming एवं Climate Change को रोकने का समावेश है, जो उत्तराखंड के विकास को नयी दृष्टि देगा। विधायक उपाध्याय ने कहा कि बजट सर्वपक्षीय व सर्वांगीण है, जिसमें समाज के हर वर्ग के कल्याण की भावना का समावेश है।