श्रीनगर
उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर रचित गर्ग एवं सर्जन डॉक्टर लोकेश सलूजा की टीम ने किडनी में पानी की गांठ के मरीज का ऑपरेशन के बिना ही सफल ईलाज किया है। चिकित्सकों का प्रोसीजर कामयाब रहा और मरीज स्वस्थ है।
उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में काफी समय से पेट में दर्द की शिकायत के बाद दलवीर नाम का व्यक्ति अस्पताल पहुंचा। डॉ लोकेश सलूजा ने मरीज को अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी। अल्ट्रासाउंड में मरीज की किडनी में पांच सेंटीमीटर से अधिक की सिस्ट (पानी की गांठ) पाई गई। जिसको बिना चीरा/ ऑपरेशन के अल्ट्रासाउंड के माध्यम से किडनी में उपस्थित पानी की गांठ से पानी निकाला गया( अल्ट्रासाउंड गाइडेड एस्पिरेशन आफ रिनल सिस्ट )।
श्रीनगर के इतिहास में शायद ही यह पहला केस होगा। इस प्रोसीजर के बाद मरीज़ पूरी तरह। सही हैँ। पहाड़ो पर कम संसाधन होने के चलते इस तरह के प्रोसीजर करना थोड़ा मुश्किल होता हैँ परन्तु यह प्रोसीजर सफल रहा। मरीज़ पूर्ण रूप से स्वस्थ है।