चिकित्सकों ने कर दिया कमाल: बिना ऑपरेशन किडनी से पानी की गांठ से निकाला पानी

श्रीनगर

Uttarakhand

उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर रचित गर्ग एवं सर्जन डॉक्टर लोकेश सलूजा की टीम ने किडनी में पानी की गांठ के मरीज का ऑपरेशन के बिना ही सफल ईलाज किया है। चिकित्सकों का प्रोसीजर कामयाब रहा और मरीज स्वस्थ है।

उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में काफी समय से पेट में दर्द की शिकायत के बाद दलवीर नाम का व्यक्ति अस्पताल पहुंचा। डॉ लोकेश सलूजा ने मरीज को अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी। अल्ट्रासाउंड में मरीज की किडनी में पांच सेंटीमीटर से अधिक की सिस्ट (पानी की गांठ) पाई गई। जिसको बिना चीरा/ ऑपरेशन के अल्ट्रासाउंड के माध्यम से किडनी में उपस्थित पानी की गांठ से पानी निकाला गया( अल्ट्रासाउंड गाइडेड एस्पिरेशन आफ रिनल सिस्ट )।

Uttarakhand
Uttarakhand

श्रीनगर के इतिहास में शायद ही यह पहला केस होगा। इस प्रोसीजर के बाद मरीज़ पूरी तरह। सही हैँ। पहाड़ो पर कम संसाधन होने के चलते इस तरह के प्रोसीजर करना थोड़ा मुश्किल होता हैँ परन्तु यह प्रोसीजर सफल रहा। मरीज़ पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *