एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की जगह दिखने लगा Doge

हिमशिखर खबर ब्यूरो
दुनिया के दिग्गज करोबारियों में शुमार एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव देखने को मिले हैं। अब मस्क ने ट्विटर के लोगो को ही बदल दिया है। उन्होंने ट्विटर के लोगो में बदलाव कर एक कुत्ते की तस्वीर लगा दी है। ट्विटर लॉग इन करते ही लोगों को नीली चिड़िया की जगह कुत्ते की तस्वीर दिखाई दे रही है।

ट्विटर के नए बदलाव से जुड़े 2 फोटोज

Uttarakhand
मस्क ने ये ट्वीट मंगलवार को किया। इसमें उनके ट्विटर के नए लोगो का डॉग कार में बैठा नजर आ रहा है। इसमें पुलिस वाला डॉग की आईडी चेक कर रहा है। आईडी में नीली चि़ड़िया की तस्वीर है। डॉग पुलिस वाले से कह रहा है- ये पुराना फोटो है।
मस्क ने ये ट्वीट मंगलवार को किया। इसमें उनके ट्विटर के नए लोगो का डॉग कार में बैठा नजर आ रहा है। इसमें पुलिस वाला डॉग की आईडी चेक कर रहा है। आईडी में नीली चि़ड़िया की तस्वीर है। डॉग पुलिस वाले से कह रहा है- ये पुराना फोटो है।

ट्विटर CEO बनने के बाद मस्क के 4 बड़े फैसले…

1. CEO पराग को निकाला था
एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था। इसके बाद मस्क ने कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाल दिया था। इनमें CEO पराग, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं। इसके बाद चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बेरलैंड, चीफ कस्टमर ऑफिसर सारा पर्सनेट और ग्लोबल क्लाइंट सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट जीन-फिलिप महू को बाहर कर दिया गया था।

2. 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला
एलन मस्क ट्विटर के 7,500 एम्प्लॉइज में से 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बचे हुए एम्पलॉइज को कंपनी में बने रहने के लिए अल्टीमेटम देते हुए ईमेल किया था। एम्पलॉइज को भेजे एक ईमेल में मस्क ने लिखा था, कर्मचारियों को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए बहुत परिश्रमी होने की जरूरत होगी। साथ ही सफलता के लिए देर तक काम और उच्च क्षमता दिखानी होगी।

3. ट्विटर पर ट्रम्प की वापसी करवाई थी
नवंबर 2022 में मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल किया था। उन्होंने ट्विटर पर ट्रम्प की वापसी को लेकर एक पोल किया था।

4. ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस
एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर पर ब्लू टिक, यानी वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा। 27 अक्टूबर को ट्विटर खरीदने के पांच दिन बाद मंगलवार रात को एलन मस्क ने इसका ऐलान किया था। हालांकि फेक अकाउंट की बढ़ती संख्या के कारण अभी इस सर्विस को होल्ड पर रखा गया है। अब ये सर्विस जल्द रिलॉन्च होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *