पूर्व सचिव भारत सरकार भाई कमलानंद ने सीएम धामी को दी जन्मदिन की बधाई

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है। पूर्व सचिव भारत सरकार भाई कमलानंद ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी। सोशल मीडिया पर सीएम धामी को जन्मदिन की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। जन्मदिवस के अवसर पर देहरादून स्थित श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में सीएम धामी ने सपरिवार पूजन किया। 

पूर्व सचिव भारत सरकार भाई कमलानंद ने सीएम धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर सुझाव देते हुए कहा कि एक तो आप सभी लोगों से राय लीजिए कि आपका जन्मदिन क्या नया लेकर उत्तराखण्ड को एक आदर्श रूप में ले सकता है। हमारे पलायन के गांवों की समस्या को बद्री गाय दूर कर सकती है। पलायन के गांवों को बद्री गायों का गांवों बना दीजिए। साथ ही अपवादियों का अभिनंदन करना शुरू कर दीजिए। रिटायर्ड लोगों का सदुपयोग किया जाए। जितने भी ट्रेनिंग सेंटर है, उनको पीपीपी मोड में करवाकर कोओपरेटिव के माध्यम से संचालित करवाइए। सरकारी खर्चा कम करवाइए। खाली पडी जमीनों में नया प्लान बनाइए। हमारे परंपरागत बीज का संरक्षण होना चाहिए। चकबंदी को स्वयंसेवक के रूप में करवाइए और उनको इंसेटिव दिलवाइए। स्वाभिमानी स्वावलंबी स्वतंत्रता की सलाहकार सेवा का सदुपयोग कीजिए। मिश्रित जंगल बढाइए, इससे फारेस्ट कवर बढ़ेगा। केवल जगल कम होगी। फारेस्ट और हॉर्टिकल्चर को एक कराइए। लोकल प्लानिंग कराइए और इसके लिए ग्राम सभा को मजबूत कराइए। चंडी प्रसाद भट्ट को जोडिए। वार्ड को मजबूत बनाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *