हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी।
चंबावासियों को अब जल्द ही पेयजल किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। नगर क्षेत्र के ऋषिकेश रोड़ पर ट्यूबवेल से पानी को पेयजल टैंक से जोड़ने के लिए नई पाईप लाईन बिछा दी गई है। पानी पंपिंग के लिए मोटर इंस्टाल होते ही इसको शुरू कर दिया जाएगा।
चंबा नगर क्षेत्र के लिए दो दशक पहले नागणी हेंवल नदी से पंपिंग पेयजल योजना बनाई गई थी, लेकिन वह योजना अब बढ़ती आबादी की पेयजल जरूरतें पूरी नहीं कर पा रही है। पुरानी पंपिंग योजना से लगातार बढ़ती आबादी को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने के कारण योजना से जुड़े लोगों को एक दिन छोड़कर दूसरे दिन पानी मिल रहा है। लगातार बढ़ रही पेयजल समस्या को देखते हुए नगर क्षेत्र के लिए नई पंपिंग योजना बनाने की मांग की जा रही है।
वहीं, इस समस्या से निजात पाने के लिए जल संस्थान ने पिछले दिनों पुरानी टिहरी रोड़ स्थित हैंडपंपों की टेस्टिंग कर ट्यूबवेल लगाने की संभावना तलाशी। लेकिन परीक्षण सफल नहीं रहा। इसके बाद विभाग ने ऋषिकेश रोड़ स्थित हैंडपंप के निकट ट्यूबवेल लगाने का निरीक्षण किया। ट्यूबवेल के पानी की टेस्टिंग के बाद पानी के डिस्चार्ज लेवल को नापा गया। इस दौरान मौके पर 1000 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) पानी डिस्चार्ज नापा गया है। खास बात यह है कि यहां पर जमीन के अंदर पानी तीन लेयर में मौजूद है। पानी को टैंक से जोड़ने के लिए पेयजल लाईन बिछाने का काम पूरा कर दिया है।
जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी सतीश नौटियाल का कहना है कि चंबा पंपिंग योजना काफी पुरानी हो गई है। वहां लगातार जनसंख्या बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए ट्यूबवेल से टैंक तक पानी को पहुंचाने के लिए नई पेयजल लाइन बिछा दी गई है। बिजली का कनेक्शन ले लिया गया है। पानी पंपिंग के लिए मोटर का ऑर्डर दिया गया है। इसके आते ही इंस्टाल कर पंपिंग शुरू कर दी जाएगी।