अच्छी खबर: नवरात्रि में मिल सकती है रोप-वे की सौगात, कद्दूखाल से पांच मिनट में सुरकंडा देवी मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु

नई टिहरी। 

Uttarakhand

सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। सुरकंडा देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को नवरात्रि में रोपवे की सौगात मिल सकती है। मंदिर परिसर तक आसानी से पहुंचने के लिए रोप-वे का ट्रायल सफल रहा है। ऐसे में गुरुवार को ब्रिडकुल के चीफ इंजीनियर और प्रशासन की टीम साइट का निरीक्षण करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस नवरात्र के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी सुरकंडा देवी रोपवे का लोकार्पण कर सकते हैं।

मां सुरकंडा देवी का मंदिर 2750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को अभी कद्दूखाल से डेढ़ किमी की चढ़ाई चढ़नी पड़ती है, जिससे दिव्यांग और बुुजुर्ग श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है, लेकिन रोप-वे शुरू हो जाने के बाद श्रद्धालु रोप-वे से महज पांच मिनट में दूरी तय कर मंदिर पहुंच सकेंगे। रोपवे का लोड ट्रायल हो गया है। अब गुरुवार को ब्रिडकुल के चीफ इंजीनियर और प्रशासन की टीम साइट का निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अप्रैल माह के शुरूआत में नवरात्रि में  रोप-वे संचालन को हरी झंडी मिल सकती है।

दिनभर में चार हजार श्रद्धालु कर सकेंगे आवागमन

सुरकंडा रोप-वे प्रोजेक्ट में छह टावरों के सहारे 16 ट्रालियों का संचालन किया जाएगा। एक ट्राली में छह लोग सवार हो सकेंगे, जिससे एक दिन में तीन से चार हजार श्रद्धालु आवागमन कर सकेंगे। बताया गया कि शुरुआती दौर में किराया 150 से 200 रुपये तक प्रति व्यक्ति रखने का प्रस्ताव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *