- हरक सिंह रावत को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है।
- निष्कासन के बाद हरक सिंह रावत बोले- कांग्रेस के लिए काम करने को तैयार
- हरीश रावत ने कहा था कि 2016 की गलती मान लें तो एंट्री पर करेंगे विचार
नई दिल्ली
हरक सिंह रावत इस समय बिना दल के हैं। दरअसल बीजेपी ने उन्हें सरकार और पार्टी दोनों जगह से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। लेकिन इस बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि अगर हरक सिंह अपने किए की माफी मांग लें तो वह पार्टी में उनके स्वागत के लिए तैयार हैं।
बताते चलें कि बीजेपी ने हरक सिंह रावत को सरकार और पार्टी दोनों जगह से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन सवाल यही था कि क्या हरीश रावत उनकी एंट्री होने देंगे। लगे हाथ हरीश रावत ने 2016 की याद दिलाई जब हरक सिंह के बगावती तेवर के बाद हरीश रावत की सरकार मुश्किल में आ गई थी। सूत्रों की माने तो पूर्व सीएम हरीश रावत की माफी मांगने की शर्त को स्वीकार करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा है कि वह 100 बार भी माफी मांगने को तैयार हैं।
बड़े भाई हैं, 100 दफा मांग सकता हूं माफी- हरक सिंह रावत
हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत उनके बड़े भाई हैं, वो उनसे 100 दफा माफी मांग सकता हूं। हरक सिंह ने कहा, वो सिर्फ और सिर्फ उत्तराखंड का विकास चाहते हैं। इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस के सामने उन्होंने अपनी बात रख दी है और अब फैसले का इंतजार है। जैसा फैसला होगा उसके बाद निर्णय करेंगे।