हिन्दू नववर्ष: पथ संचलन कर स्वयंसेवकों ने नवसंवत्सर का किया स्वागत

चंबा

Uttarakhand

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में ¨हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के मुख्य मार्गों पर पथ संचलन हुआ। भारतीय संस्कृति और सभ्यता को और मजबूत करने पर बल दिया गया। इस दौरान स्वयंसेवक गणवेश में पथ संचलन में शामिल हुए।

Uttarakhand

पथ संचलन संपन्न होने के बाद सरस्वती शिशु मंदिर में बौद्धिक सत्र हुआ। आरएसएस के मुख्य मुख्य वक्ता प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख रहे। मुख्य वक्ता डा जसपाल खत्री ने कहा कि हिन्दू धर्म का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन शुरू होता है। पथ संचलन इसकी पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही सम्राट विक्रमादित्य का राज्य स्थापित हुआ था। भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के रूप में भी इसे मनाया जाता है।

Uttarakhand

जिला प्रचारक नीरज ने कहा कि नगर क्षेत्र के स्वयंसेवक एकत्रीकरण व पथ संचलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर रणवीर सिंह पुंडीर, मोहन सिंह कुमाईं चंद, इंद्रपाल सिंह परमार, दिनेश सेमल्टी, संजय नेगी, गुरु प्रसाद उनियाल, डा दिवाकर पैन्यूली, सुधीर बहुगुणा, सुशील कुमार बहुगुणा, संदीप रावत, रघुवीर सिंह रावत, अक्षत बिजल्वाण, भगवान सिंह राणा आदि थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *